Vivek Rastogi Honoured  With Rising Producer Award At Sabrang Bhojpuri Film Awards 2017

Vivek Rastogi Honoured  With Rising Producer Award At Sabrang Bhojpuri Film Awards 2017

विवेक रस्तोगी को मिला राइजिंग प्रोड्यूसर का अवार्ड

रवि किशन अंजना सिंह अभिनीत फिल्म शहंशाह से भोजपुरी फ़िल्म जगत में कदम रखने वाले निर्माता विवेक रस्तोगी को सबरंग भोजपुरी फ़िल्म अवार्ड में बेस्ट राइजिंग प्रोड्यूसर के अवार्ड से नवाजा गया । मुम्बई में आयोजित इस भव्य समारोह में बेस्ट पॉपुलर एक्टर का अवार्ड रवि किशन को तो बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिनेश लाल यादव निरहुआ को मिला । अवार्ड मिलने के बाद अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विवेक रस्तोगी ने कहा कि यह सब उनके लिए अप्रत्याशित था ।

उल्लेखनीय है शहंशाह के बाद विवेक रस्तोगी अब अपनी अगली फिल्म के प्री प्रोडक्शन व्यस्त हैं । उन्होंने बताया कि इसकी घोषणा जल्द कर दी जाएगी । विवेक रस्तोगी को मिले इस अवार्ड पर रवि किशन , अंजना सिंह , राजन मोदी जैसे नामचीन अभिनेताओं ने हर्ष व्यक्त किया है और उन्हें बधाई दी है ।   —–Uday Bhagat (PRO)

Breaking News Latest News Special News