Ravi Kishan’s Unique Look In This Song of Julie 2

Ravi Kishan’s Unique Look In This Song of Julie 2

जुली 2 के इस गाने में दिखा  रवि किशन का अनोखा अंदाज़

भोजपुरी फिल्मो के मेगा स्टार और दक्षिण भारतीय फिल्मो में अपने नाम का जादू चला चुके रवि किशन की हिंदी फिल्म जुली 2 का एक गाना खरामा खरामा रिलीज के साथ ही संगीत प्रेमियों की जुबान पर चढ़ गया है । बुधवार को इस गाने को यू ट्यूब पर अपलोड किया गया है । गाने में रवि किशन अभिनेत्री राय लक्ष्मी के साथ ठुमके लगाते दिख रहे हैं ।

इस गाने में राय लक्ष्मी का हॉट अंदाज और रवि किशन का अनोखा अंदाज़ लोगो को काफी लुभा रहा है   ।

https://youtu.be/BanOtf5J1Wo

आपको बता दें कि जुली 2 में रवि किशन साउथ के सुपर स्टार की भूमिका में हैं जबकि राय लक्ष्मी संघर्षरत अभिनेत्री की भूमिका में हैं  । इन दिनों  लखनऊ में हिंदी फिल्म जरा मरा की शूटिंग में व्यस्त रवि किशन ने बताया कि जुली 2 का ट्रेलर और इस गाने को देखकर लोग भले ही इसे बोल्ड कह रहे हो लेकिन फ़िल्म देखने के बाद वे उसे जस्टिफाय कर सकेंगे । जुली 2 में रवि किशन और अभिनेत्री राय लक्ष्मी के साथ रति अग्निहोत्री, साहिल सलाठिया, आदित्य श्रीवास्तव,पंकज त्रिपाठी और निशिकांत कामत भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। —Uday Bhagat (PRO)

Latest News Special News Videos