Popular BIB Bijendra To Play Hero In Coming Film

Popular BIB Bijendra To Play Hero In Coming Film

चला बी आई बी बिजेन्दर  हीरो बनने

हजारो वीडियो अल्बम और एक भोजपुरी फ़िल्म का निर्देशन कर चुके देश के जाने माने यु ट्यूबर  बिजेंद्र  सिंह आकांक्षा अब अभिनय के क्षेत्र में उतारने की तैयारी में हैं । यू ट्यूब के जरिये देश  विदेश में लोकप्रिय हो चुके बिजेंद्र सिंह आकांक्षा को लोग बी आई बी बिजेन्दर सिंह के नाम से जानते हैं ।  हाल ही में यू ट्यूब ने अपने एक सेमिनार में बतौर अथिति आमंत्रित किया था । इस सेमिनार में देश के कुछेक यू ट्यूबर को ही आमंत्रित किया गया था । यू ट्यूब पर इनका चैनल बी आई बी बिजेंद्र सिंह के लाखों फॉलोवर हैं और इनके वीडियो को करोड़ो व्यू मिले हैं ।

आपको बता दें कि 8 साल पहले उन्होंने भोजपुरी की एक फ़िल्म वियाह का भी निर्देशन किया था । दो साल पहले उन्होंने यू ट्यूब के माध्यम से भोजपुरी में फनी वीडियो की शुरुआत की और आज देश के अब्बल यू ट्यूबर में से एक हैं । फ़िल्म के बारे में उन्होंने कहा कि उनकी फिल्म मे अश्लीलता बिल्कुल नही होगी पर मनोरंजन जबरदस्त होगा । बहरहाल  , अल्बम की दुनिया मे – हिट के लिए नाम ही काफी है  , के टैग से जाने जाने वाले बी आई बी बिजेन्दर अब अभिनय में भी अपना जलवा बिखेरने को तैयार हैं । ——- Uday Bhagat (PRO)

Breaking News Latest News Special News