Niruhua Hindustani-2 viewership 4 Million Views In 2 Days on Youtube

Niruhua Hindustani-2 viewership 4 Million Views In 2 Days on Youtube

दो दिन में 4 मिलियन व्यूज का रिकॉर्ड बनाया ‘निरहुआ हिन्दुस्तानी 2’ ने

जुबलीस्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ की सुपर डुपर हिट फिल्म निरहुआ हिन्दुस्तानी की सीक्वल फिल्म ‘निरहुआ हिन्दुस्तानी 2’ अब यू ट्यूब पर भी धमाल मचा रही है। यू ट्यूब पर बहुत तेजी से देखे जाने वाली यह फिल्म जबरदस्त रिकॉर्ड बना रही है। जी हाँ,  सुपरहिट भोजपुरी फिल्म ‘निरहुआ हिन्दुस्तानी 2’ की पूरी फिल्म को 2 ही दिन में 4 मिलियन व्यूज यू ट्यूब पर मिला है। वेव म्यूजिक कम्पनी ने इस फिल्म को अपने ऑफिसियल यू ट्यूब चैनल पर अपलोड किया है, जिसे सिनेप्रेमियों का खूब देखा जा रहा है।  इतना ही नहीं इस फिल्म के ट्रेलर और गाने पहले ही धूम मचा चुके हैं। गौरतलब है कि फिल्म ’निरहुआ हिन्दुस्तानी 2’ के  निर्माता राहुल खान हैं, जिन्होंने निरहुआ हिन्दुस्तानी का भी निर्माण किया था। ’निरहुआ हिन्दुस्तानी 2’ के निर्देशक मजुल ठाकुर हैं। निरहुआ और आम्रपाली दूबे के साथ इस फ़िल्म से एक नई अदाकारा संचिका बनर्जी भी लांच हुई थी, जिन्हें दर्शकों का बहुत प्यार मिला।  जुबलीस्टार निरहुआ और आम्रपाली दूबे ने दर्शको के इस प्यार से अभिभूत होकर बताया कि ’अच्छी फिल्मों का दर्शक इंतजार करते ही रहते हैं।  ’निरहुआ हिन्दुस्तानी’  की तरह ’निरहुआ हिन्दुस्तानी 2’  को भी दर्शकों ने सिनेमाहाल में कई बार देखा था, यही वजह है कि यू ट्यूब पर लांच होते ही दर्शको ने उसे हाथों हाथ उठा लिया।’

उल्लेखनीय है कि ‘निरहुआ हिन्दुस्तानी 2’ का निर्माण निरहुआ इंटरटेनमेंट प्रा. लि. प्रस्तुत, राहुल खान प्रोडक्शन के बैनर तले किया गया है। इस फिल्म का निर्देशन मंजुल ठाकुर ने किया है। कथा मंजुल ठाकुर तथा  संवाद अरविन्द तिवारी व गौतम सिन्हा का है। गीतकार प्यारेलाल यादव कवि जी, आजाद सिंह,  श्याम देहाती,  संतोष पुरी ने गीतों को लिखा है जबकि संगीतकार छोटे बाबा व मधुकर आनंद ने गीतों को मधुर संगीत से सजाया है। इस फिल्म के कार्यकारी निर्माता हरिकेश यादव हैं। छायांकन सरफराज राशिद खान, नृत्य कानू मुखर्जी, मारधाड़ अंदलीब पठान, संकलन संतोष हरावड़े, कला नाजिर शेख, वेशभूषा कविता सुनीता का है। प्रोडक्शन कंट्रोलर राजेश भगत हैं। मुख्य कलाकारों में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दूबे, नवोदित तारिका संचिता बनर्जी, प्रकाश जैस, संजय पाण्डेय, अयाज खान, किरण यादव, समर्थ चतुर्वेदी, संतोष श्रीवास्तव, रीतू पाण्डेय, संजय महानंद, संजय वर्मा, लेजली त्रिपाठी, आशीष शिंदे, हेमलाल, रीमा सिंह, वैभव राय, देव सिंह, प्रेम दूबे, संतोष पहलवान, रवि शंकर जैसवाल, धामा वर्मा, असगर, साहिल शेख, दिवाकर श्रीवास्तव, अर्चना प्रजापति, जे पी सिंह, पल्लवी कोली, जयंत पाटेकर, रंजीत रंदीव, अलोक झा, अनूप झा, इमरान, सुप्रिया अंश चौबे, सोनू पाण्डेय, अंजली, दिलीप यादव, संजना सिंह, सुचित्रा पाटेकर व आइटम क्वीन सीमा सिंह हैं तथा विशेष भूमिका में प्रदीप यादव हैं।

————P.R.O.-Ramchandra Yadav / Sarvesh Kashyap

Bhojpuri News Breaking News Latest News