Gangster Dulhaniya Team Have Darshan Of Famous Devri Mandir

Gangster Dulhaniya Team Have Darshan Of Famous Devri Mandir

देवरी मंदिर में गैंगस्टर दुल्हिनिया

निर्माण की घोषणा से ही चर्चा में रही फिल्म गैंगस्टर दुल्हिनिया की शूटिंग इन दिनों झारखंड की खूबसूरत लोकेशन पर चल रही है । इसी क्रम में गैंगस्टर दुल्हनिया की टीम विश्वप्रसिद्ध देवरी मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पहुची । फ़िल्म की लीड पेयर गौरव झा व निधि झा के साथ निर्देशक सौरभ सुमन झा व निर्माता कुमार विवेक ने भी वहां जाकर पूजा अर्चना की और फ़िल्म की सफलता की कामना की ।

उल्लेखनीय है कि क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी जब भी झारखंड में रहते हैं इस मंदिर में माता के दर्शन के लिए अवश्य आते हैं । आपको बता दें कि गैंगस्टर दुल्हिनिया की शूटिंग अपने अंतिम चरण में है । फ़िल्म में गौरव झा व निधि झा के अलावा संजय पांडे , कन्हैया लाल , मधु रॉय , नीरज सिंह , रौशन खान, आर जे राजकुमार , श्वेता सिंह , अनुज प्रसाद , नितेश तिवारी आदि मुख्य भूमिका में हैं । निर्देशक सौरभ सुमन झा ने बताया कि झारखंड में काफी सुंदर पर्यटन स्थल है जिसे इस फ़िल्म के माध्यम से दिखाया जाएगा ।  —Uday Bhagat (PRO)

Bhojpuri News Latest News Special News