Actress Poonam Dubey’s  Two Films Music Rights Acquired For A Fantastic Price

Actress Poonam Dubey’s  Two Films Music Rights Acquired For A Fantastic Price

ऊंची कीमत पर बिका पूनम दुबे की दो फिल्मो का संगीत

भोजपुरी फ़िल्म जगत की मॉडल एक्ट्रेस पूनम दुबे की दो फिल्मो के संगीत का राइट्स भोजपुरी की नंबर 1 म्यूजिक कंपनी वेब म्यूजिक और आदि शक्ति ऑडियो ने काफी ऊंची कीमत पर खरीदा है । आदि शक्ति ऑडियो के दुर्गा प्रसाद मजूमदार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि मिशन बनारस और सुहागरात नाम की इस दोनों ही फिल्मो का संगीत काफी अच्छा बना है । यही नही दोनों फिल्मो की शूटिंग भी बड़े कैनवास पर हुई है इसीलिए कम्पनी ने इस फ़िल्म के संगीत का अधिकार हर हाल में खरीदने का फैसला किया । उल्लेखनीय है पूनम दुबे इन दिनों भोजपुरी की व्यस्तम अभिनेत्रियों में से एक है । फिल्मो की शूटिंग के साथ प्रिंट शूट में भी वो अब्बल नंबर पर है ।

उन्होंने अपने इन दोनों फिल्मो के बारे में बताया कि फ़िल्म का संगीत और कंटेंट काफी अच्छा है । उल्लेखनीय है कि मिशन बनारस के निर्देशक दिनेश बंजारा है जबकि फ़िल्म में नमित तिवारी, संजय पांडे मुख्य भूमिका में हैं । सुहाग रात के निर्देशक हैं अजय श्रीवास्तव । इस फ़िल्म में भी पूनम के अपोजिट नमित तिवारी हैं । आयटम क्वीन सीमा सिंह इस फ़िल्म में पूनम का साथ दे रही हैं । आपको बता दें कि    इसके पूर्व पूनम की फ़िल्म रंगीला का संगीत भी ऊंची कीमत पर बिकी थी ।  —Uday Bhagat (PRO)

Actress Latest News Special News