रोमैंटिक अंदाज में यश कुमार

रोमैंटिक अंदाज में यश कुमार

एक्शन किंग से चर्चित एक्टर यश कुमार इन दिनों रोमैंटिक अंदाज में नजर आ रहे है .दरअशल यश कुमार अपनी कई फिल्मो में एक्शन के साथ साथ रोमैंटिक अंदाज में भी नजर आ चुके है जिसे दर्शको ने बहुत पसदं किया है और काफी तारीफ़ भी की है .यश इन दिनों गुजरात में अपनी आगामी फिल्म ‘मोहब्बत जिंदाबाद ‘ की शूटिंग कर रहे है जिसमे  उनकी को-स्टार है निधि झा .इस फिल्म में यश और निधि काफी रोमैंटिक अंदाज में नजर आने वाले है .इस फिल्म का  निर्देशन रवि कश्यप कर रहे है ,रवि कश्यप और यश कुमार की जोड़ी ने इससे पहले फिल्म ‘लागी तोहसे लगन ‘ इस फिल्म में एक साथ काम किया है जिसे दर्शको ने काफी पसंद किया था .

m_yashkumar1 m_yashkumar

यश कुमार की हाल ही में फिल्म ‘इच्छाधारी ; को दर्शको ने काफी पसंद किया और इस फिल्म में यश द्वारा निभाए किरदार की काफी सराहना भी की गयी .यश ने हाल ही में फिल्म ‘एक रजाई तीन लुगाई ‘ की शूटिंग पूरी की जो एक रोमैंटिक कॉमेडी मनोरंजक फिल्म है .यश कुमार एक एक्टर के साथ साथ बहुत ही अच्छे गायक भी है जिन्होंने कई एल्बम में अपनी आवाज़ दी है ,हाल ही में यश ने अपनी एल्बम ‘नइहर के प्यार ‘ में अपनी आवाज़ दी है और साथ ही इस एल्बम में वे एक लवर बॉय की भूमिका में भी नजर आएँगे ,यह एल्बम बहुत जल्द प्रदर्शित की जाएगी.

Hindi News News