रवि राज दीपू की ‘जंग सियासत के’

रवि राज दीपू की ‘जंग सियासत के’

भोजपुरी लोक गायन मे अपनी मधुर आवाज़ के जादू से हर किसी को दीवाना बनाने के साथ साथ भोजपुरी सिनेजगत मे भी बतौर नायकरवि राज दीपू ने बहुत ही कम समय में अपना एक मुकम्मल स्थान स्थापित कर लिया है। भोजपुरी फिल्म बहुरानी से चर्चा में आयेरविराज दीपू के पास कई फिल्मों की कतार लग गयी है। जिसमें से प्रमुख ‘जंग सियासत के’ है। इस फिल्म में रवि राज दीपू एक बेहद ही दमदार भूमिका में हैं। इस फिल्म में अभिनय के साथ साथ इन्होंने इस फिल्म के लिये एक बेहद ही रोमांटिक गीत भी गाया है। बहरहाल इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के रमणीय स्थानों पर की जा रही है। फिल्म के लेखक व निर्देशक नन्दू सैनी ‘निर्मोही’ हैं। हीरो भाई इंटरटेंमेंट के बैनर तले निर्मित की जा इस फिल्म के निर्माता एस पी जायसवाल व सह निर्माता विश्वकर्मा प्रसाद हैं। छायांकन गिफ्टी मेहरा का, नृत्य संतोष सर्वदर्शी,  मारधाड़ सतीश कुमार तथा कला राजेश शर्मा का है। फिल्म के प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं।

Ravi Raj Dipu 2 Ravi Raj Dipu 1

Ravi Raj Dipu

इस फिल्म के मुख्य कलाकार हीरो भाई ‘एस पी जायसवाल’,  रवि राज ‘दीपू’,  ईनू श्री,  बालेश्वर सिंह,  अंजली बनर्जी, संजय पाण्डेय,  इला पाण्डेय,  राम मिश्रा,  संतोष श्रीवास्तव,  सीपी भट्ट,  नीलम पाण्डेय,  वैभव राय,  साहिल शेख,  बबलू सिंह,  सुनीता सिंह,  माही सिंह, प्रेम जैसवाल,  सौरभ पाठक,  अनिल कुणाल,  सुनील चौधरी आदि हैं। खूबसूरत अदाकारा प्रतिभा पाण्डेय और आइटम गर्ल ग्लोरी मोहंता विशेष आइटम गीत में हैं।

Hindi News