मदालसा शर्मा ने अपनी फिल्म दिल साला सनकी के रिलीज़ के पहले फोटो शूट कराया।

मदालसा शर्मा ने अपनी फिल्म दिल साला सनकी के रिलीज़ के पहले फोटो शूट कराया।

मदालसा शर्मा जिन्होंने हिंदी,पंजाबी ,तमिल ,तेलगु ,कन्नड़ और जर्मन भाषा की फिल्मों में काम किया है ,इन्होंने आनेवाली हिंदी फिल्म दिल साला सनकी के रिलीज़ के पहले फोटो शूट कराया। मदालसा ने अपने बाल भी छोटे कर दिए हैं। दिल साला सनकी फिल्म में मदालसा के साथ जिमी शेरगिल ,योगेश कुमार ,शक्ति कपूर और अवतार गिल हैं। फिल्म इस शुक्रवार रिलीज़ हो गई है जिसका संगीत ज़ी म्यूजिक ने रिलीज़ किया है।

m_madalsa-sharma9 m_madalsa-sharma4m_madalsa-sharma1 m_madalsa-sharma7

Hindi News News