निरहुआ चलल ससुराल 2 का फर्स्ट लुक जारी

निरहुआ चलल ससुराल 2 का फर्स्ट लुक जारी

निरहुआ चलल ससुराल की अपार सफ़लता के बाद उसकी अगली कड़ी निरहुआ चलल ससुराल 2 भी बनकर लगभग तैयार हो चुकी है । फिल्म का फर्स्ट लुक मुम्बई में जारी किया गया । फिल्म में इस बार दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ आम्रपाली दुबे, प्रकाश जैश, सुशिल सिंह, अवधेश मिश्रा, मनोज टाईगर, गोपाल राय, माया यादव, किरण यादव,अनूप अरोड़ा ने मुख्य किरदार के रूप में काम किया है । निरहुआ चलल ससुराल बहुत बड़ी म्यूजिकल हिट रही थी अबकी देखते हैं की ओम झा का संगीत फिल्म को किस दिशा में ले जाता है । क्योंकि अबकी बार उम्मीदें और अपेक्षाएं भी काफ़ी बड़ी हैं ।

niruhua sasural (1) niruhua sasural

नासीर जमाल की मुस्कान मूवीज़ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी फिल्म निरहुआ चलल ससुराल 2 के लेखक हैं संतोष मिश्रा जबकि फिल्म का निर्देशन किया है प्रेमांशु सिंह ने । फिल्म की गीतों के बोल लिखे हैं प्यारेलाल यादव ने वहीँ नृत्य निर्देशक हैं रिक्की गुप्ता, राम देवन और वेणु ! फिल्म के सिनेमैटोग्राफर हैं सूर्य प्रकाश जबकि मारधाड़ करवाया है रमन ने , वहीँ फिल्म के संपादक होंगे जितेंद्र सिंह ( जीतू ) । फिल्म के प्रचार प्रसार की जिम्मेवारी संजय भूषण पटियाला की है ।वहीँ फिल्म 6 मई को रिलीज़ की तैयारी चल रही है

Hindi News News