गुंजन पंत और खेसारी लाल की जोड़ी ने नेपाल में मचाया धमाल 

गुंजन पंत और खेसारी लाल की जोड़ी ने नेपाल में मचाया धमाल 

पिछले दिनों नेपाल में ‘भोजपुरी नेपाली स्टार नाईट हंगामा’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जो गरीब और विकलांग बच्चो की मदद के लिए किया गया था .इस मौके पर कई भोजपुरी फ़िल्मी कलाकारों ने जमकर हिस्सा लिया . भोजपुरी फिल्मो की खूबसूरत अभिनेत्री गुंजन पंत और सुपरस्टार खेसारी लाल भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने .इस कार्यक्रम के दौरान जब गुंजन और खेसारी एक साथ स्टेज पर परफॉरमेंस करने पहुची तब उपस्तिथ सभी दर्शको ने इस जोड़ी का स्वागत जोरो शोरो से किया .गुंजन और खेसारी ने स्टेज पर अपने डांस का ऐसा जलवा बिखेरा जिसे देख दर्शक बहुत ही उत्तसाहित हो गए.

gunjan-pant gunjan-pant1

एक्ट्रेस गुंजन पंत ने नेपाल में आयोजित इस कार्यक्रम में ३ गानो पर अपना परफॉरमेंस दिया .गुंजन इन दिनों फिल्मो के साथ -साथ कई स्टेज शोज भी कर रही है .भोजपुरी फिल्मो में अपनी अदाओ का जलवा बिखेरनेवाली गुंजन इन दिनों अपनी हिंदी फिल्म ‘अपरचित शक्ति ‘ की शूटिंग में व्यस्त है जो मुम्बई में की जा रही है .इस फिल्म में गुंजन के साथ राजपाल यादव मुख्य भूमिका में नजर आएँगे .गुंजन और राजपाल की जोड़ी इस फिल्म में रोमैंस करते हुए भी नजर आएँगे .

Bhojpuri News Hindi News News